सौंरई बुजुर्ग विद्यालय में ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई

कौशाम्बी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘विकसित भारत विज़न 2047’ को साकार करने की दिशा में शिक्षा मंत्रालय द्वारा ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ (Viksit Bharat Buildathon) कार्यक्रम के तहत बच्चों को नवाचार और रचनात्मकता का मंच प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पूरे देशभर के स्कूलों में इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई। कौशांबी जनपद के कड़ा ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और टैबलेट के माध्यम से किया गया। यह प्रसारण सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चला। इस दौरान छात्रों ने कार्यक्रम को बड़े ध्यानपूर्वक देखा, समझा और देश के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वावलंबन और तकनीकी नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बच्चे टिकाऊ तकनीकी और सामाजिक समाधान विकसित कर आत्मनिर्भर भारत की नींव रख सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि “भारतीय ज्ञान और समाधानों का प्रयोग कर स्वदेशी नवाचार को प्रोत्साहन देना तथा स्थानीय उत्पादों और संसाधनों के माध्यम से आर्थिक विकास को गति देना ही विकसित भारत का लक्ष्य है।” शिक्षक शिवम केसरवानी ने कहा कि छात्रों को अपनी रचनात्मक सोच और नवाचार के माध्यम से देश के विकास में सहयोग करने का अवसर मिल रहा है। “वे अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय को योगदान देकर ‘वोकल फॉर लोकल’ और सतत विकास (Sustainable Development) की दिशा में देश को आगे बढ़ा सकते हैं,” उन्होंने कहा। कार्यक्रम में उत्साह और भागीदारी इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार कड़ा ब्लॉक के अन्य विद्यालय — प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी, देवीगंज प्रथम, तरसौरा सहित कई स्कूलों में भी विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। विकसित भारत बिल्डाथॉन क्या है? शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित भारत बिल्डाथॉन एप के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएँ वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं और विकसित भारत 2047 के विज़न के लिए अपने नवाचार विचार (Innovative Ideas) प्रस्तुत कर सकते हैं। यह पहल देश के युवाओं को रचनात्मक सोच, तकनीकी नवाचार और सामाजिक विकास परियोजनाओं से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। क्या आप चाहेंगे कि मैं इस न्यूज़ का

Oct 14, 2025 - 03:07
 0  0
सौंरई बुजुर्ग विद्यालय में ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई
सौंरई बुजुर्ग विद्यालय में ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0