कौशांबी के एक मुस्लिम प्रधान ने चौराहे पर दिखाई दबंगई तो पुलिस ने पल भर में निकाल दी सारी अकड़,पढ़िए पूरी खबर

कौशांबी में एक मुस्लिम प्रधान सद्दाम हुसैन ने बीच चौराहे एक दलित युवक को डंडों से पीटा था इस घटना के कुछ ही घंटे बाद कौशांबी पुलिस ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि लोग अब गुंडई भूल जाएंगे।

Sep 5, 2025 - 17:42
 0  12
कौशांबी के एक मुस्लिम प्रधान ने चौराहे पर दिखाई दबंगई तो पुलिस ने पल भर में निकाल दी सारी अकड़,पढ़िए पूरी खबर

कौशाम्बी में मुठभेड़: वायरल पिटाई कांड का मुख्य आरोपी सद्दाम हुसैन दबोचा, पैर में गोली – पांच मुकदमों में पहले से वांछित

कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में वायरल पिटाई कांड का मुख्य आरोपी सद्दाम हुसैन गोली लगने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है।

कैसे भड़की थी मारपीट की घटना

गुरुवार को दोपहर को सराय अकिल के फकीराबाद चौराहे पर छोटेलाल नामक सब्जी विक्रेता का ग्राम किशुनपुर अंबारी के प्रधान पिता मोइनुद्दीन से विवाद हो गया। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि मोइनुद्दीन ने अपने बेटे और परिजनों को बुलाकर छोटेलाल, उसके भाई और साले की बेरहमी से पिटाई कर दी।

मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया। वीडियो में आरोपियों की गुंडई और दबंगई साफ दिख रही थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना सराय अकिल में मुकदमा दर्ज किया गया और एसपी राजेश कुमार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस को मिली अहम सूचना

गुरुवार की रात पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि घटना से जुड़ा आरोपी स्कॉर्पियो से नेवादा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नेवादा चौराहे पर नाकेबंदी कर दी। स्कॉर्पियो आते ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक गाड़ी मोड़कर भाग निकला। पुलिस टीमों ने पीछा किया तो आरोपी इमलीगांव के पास गाड़ी से उतरकर आम के बगीचे की तरफ भागा और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षा में चली पुलिस की गोली

पुलिस ने तुरंत जवाबी फायरिंग की। इस दौरान आरोपी सद्दाम हुसैन के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया। जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस ने रातभर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

सद्दाम हुसैन कोई साधारण युवक नहीं है। उसके खिलाफ पहले से ही हत्या का प्रयास, मारपीट और गोकशी जैसे कम से कम 5 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क और साथियों की जानकारी जुटा रही है।

पुलिस की सख्ती

एसपी राजेश कुमार ने कहा, “वायरल पिटाई कांड में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।”

क्यों खास है यह मुठभेड़

यह मुठभेड़ इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि वायरल पिटाई कांड ने पूरे कौशाम्बी जिले को झकझोर दिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर दबाव था कि आरोपियों को हर हाल में पकड़ा जाए। अब मुख्य आरोपी सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जबकि बाकी फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0